
तहव्वुर कैसे बना डॉक्टर डेथ, PAK सेना ज्वाइन करने से मुंबई हमले तक की A टू Z कहानी
मुंबई हमले के साल भर बाद दो और नाम सामने आए जो पूरी साजिश में शामिल थे. एक नाम था पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली का और दूसरा पाकिस्तानी मूल के कैनेडियन तहव्वुर राणा का.