
ट्रूडो की जगह कनाडा के नए प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी, जानिए कौन हैं वे और ट्रंप को लेकर क्या बोले
Canada New PM Mark Carney: कार्नी जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने नौ साल से ज़्यादा समय तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया. संकटों से निपटने में उनके अनुभव के साथ-साथ कार्नी की बाहरी हैसियत को उनकी जीत का एक बड़ा कारण माना गया.