![](https://oss.ebuypress.com/up/2025/0116/25011620010907051655.jpg)
सैफ अली खान अकेले नहीं, उनसे पहले इस बॉलीवुड एक्टर पर भी हो चुका है जानलेवा हमला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात जानलेवा हमला हुआ, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर फिलहाल खतरे से बाहर हैं और बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.