महाकुंभ में महाप्रसाद वितरण: अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे श्रद्धालु
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अदाणी ग्रुप अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ, यानी इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कांशियसनेस (ISKCON) के साथ मिलकर श्रद्धालुओं और धार्मिक पर्यटकों को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. इस महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. बहुत बड़े स्तर पर की जा रही इस सेवा की कुंभ मेले में काफी चर्चा है. श्रद्धालु अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे हैं.