हिंडनबर्ग के एंडरसन ने कनाडा के एन्सन फंड के साथ रची साजिश, अब जांच के दायरे में
'एक्टिविस्ट' शॉर्ट-सेलर नेट एंडरसन, जिन्होंने अपनी करीब आठ साल पुरानी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग को बंद करने की घोषणा की है, के कंपनियों को टारगेट करने वाली रिपोर्ट तैयार करने में हेज फंड के साथ कथित संबंधों के लिए संदेह के घेरे में हैं. कनाडा के एक पोर्टल ने ओंटारियो की एक अदालत में दायर दस्तावेजों का हवाला देते हुए यह बात कही है. ओंटारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस में एक जटिल मानहानि मुकदमे में दायर दस्तावेजों में कनाडा के एन्सन हेज फंड के प्रमुख मोएज कसम ने कहा कि उनकी फर्म ने हिंडनबर्ग के नेट एंडरसन सहित "विभिन्न स्रोतों के साथ" रिसर्च साझा की है. इस खुलासे पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.