Mutual Fund ने 2024 में NFO के जरिए जुटाए 1.18 लाख करोड़ रुपये, ये फंड रहे निवेशकों की पहली पसंद
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में म्यूचुअल फंड निवेशकों ने सामाजिक विषय-आधारित फंड (Thematic Funds), इंडेक्स फंड (Index Funds) और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Funds - ETFs) में सबसे ज्यादा रुचि दिखाई.