
औरंगजेब की आत्मा घुस गई है...यूपी पहुंचा अबू आजमी विवाद, केशव मौर्य ने SP पर साधा निशाना
अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था और उसके शासनकाल में भारत "सोने की चिड़िया" था. उन्होंने यह भी दावा किया था कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे और उसका छत्रपति संभाजी महाराज से युद्ध धार्मिक नहीं, बल्कि सत्ता का संघर्ष था.