
फरवरी में 54% से अधिक इक्विटी म्यूचुअल फंड ने दिया अपने NSE बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न
रिपोर्ट बताती है कि स्मॉल-कैप (Small Cap Funds) और फोकस्ड फंड (Focused Fund) अपनी मजबूत विकास क्षमता के कारण आकर्षक बने हुए हैं. वहीं, लार्ज-कैप फंड्स ने अपने बेंचमार्क के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है.