VIDEO : धीरे-धीरे डूब रही थी बोट... घबराए यात्री जब लगा रहे थे मदद की गुहार
इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जानकारी के मुताबिक नेवी क्राफ्ट जिसके इंजन का ट्रायल चल रहा था उसने अचानक ही आपा खो दिया और वो गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही एक फैरी से टकरा गई.