
गाजा से यमन तक ‘वॉर जोन’ बना मिडिल ईस्ट, US-इजरायल ने हमले तेज क्यों किए? 10 Points
दुनिया के नक्शे पर मिडिल ईस्ट कहा जाने वाला क्षेत्र एक बार फिर वॉर जोन बना हुआ है जहां कई मोर्चों पर जंग जारी है. एक तरफ अमेरिका ने यमन को निशाना बनाया है तो वहीं इजरायल ने गाजा पर सीजफायर के बाद का सबसे बड़ा हमला कर दिया है. इजयारल के निशाने पर सीरिया भी है तो अमेरिकी ड्रोन को अपने इलाके में चक्कर काटते देख ईरान की परेशान नजर आ रहा है. यहां हम आपको 10 प्वाइंट में बताते हैं कि आखिर मिडिल ईस्ट में हो क्या रहा है?