
सुपरपावर अमेरिका को एक दशक बाद कैसे निशाना बना रहा खसरा? एक और बच्चे की मौत, लगभग 650 बीमार
अमेरिका कई सालों के सबसे खराब खसरे के प्रकोप से जूझ रहा है. परेशानी यह भी है कि खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य सचिव (स्वास्थ्य मंत्री) रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर वैक्सीन के महत्व को कम करने वाली बयानबाजी करते रहे हैं.