भारत के ऊपर ‘सैटेलाइट बीम’ बंद कर दिए गए : एलन मस्क
‘स्पेसएक्स' के संस्थापक एलन मस्क ने कहा कि भारत के ऊपर ‘स्टारलिंक' के ‘सैटेलाइट बीम' बंद कर दिए गए हैं. उनका यह बयान उस दावे की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें कहा गया कि उनकी कंपनी के उपकरण का इस्तेमाल हिंसाग्रस्त मणिपुर में किया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने हाल ही में इंफाल पूर्वी जिले में छापेमारी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद के साथ कुछ इंटरनेट उपकरण जब्त किए थे.