
कई जगह से पड़ा काला, सुनीता को धरती पर लाने वाले कैप्सूल की हालत बता रही है वह कितना तपा होगा
कैप्सूल जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश करता है, तो 3500 डिग्री फेरेनाइट से तपने के कारण अंदर बैठे अंतरिक्ष यात्रियों को यह किसी आग के गोले के समान लाल नजर आता है.