शाम 7 बजे जम्मू-कश्मीर में पहला ड्रोन अटैक, फिर कराची समेत कई पाकिस्तानी शहरों में तबाही, जानें क्या-क्या हुआ
05-09 HaiPress
भारत की तरफ आंख उठाना पाकिस्तान को पड़ा महंगा.
भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला एयरस्ट्राइक कर क्या लिया पाकिस्तान (Pakistan Airstrike) बुरी तरह से बौखला गया. जबकि भारती सेना ने किसी आम नागरिक को निशाना तक नहीं बनाया था. लेकिन अपने 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत वह बर्दाश्त नहीं कर सका. यही वजह है कि गुरुवार शाम उसने हमारे आम नागरिकों को निशाना बनाने की भरपूर कोशिश की,लेकिन वह सफल नहीं हो सका. जम्मू-कश्मीर से लेकर अमृतसर और जैसलमेर तक दुश्मन की नजर हर एक जगह पर थी. लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन (Indian Air efence System) के आगे वह टिक नहीं सका और उसे मुंह की खानी पड़ी.
ये भी पढ़ें-जम्मू का बाल भी बांका नहीं कर पाया पाकिस्तान,वीडियो दे रहा इसकी गवाही
भारतीय सेना ने कराची में किया ड्रोन हमला.
भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 समेत कम से कम चार लड़ाकू विमानों को मार गिराया. इससे एक बात को साफ है कि दुश्मन जब भी हमारी ओर आंख उठाकर देखेगा तो उसे ऐसे ही मुंह की खानी पड़ेगी. सियालकोट,लाहौर,सरगोधा,मुल्तान और फैसलाबाद समेत पाक के 5 शहरों के एयर डिफेंस सिस्टम को भारतीय सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया. पाकिस्तान अब सदमे में है.
पाकिस्तान में तबाही का मंजर जानिए
लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह4 लड़ाकू विमान मिट्टी में मिलाए गएपाक ड्रोन की फौज को सुदर्शन ने काट दियाशहबाज शरीफ को भी भारत की मिसाइलों ने कंपा दियारावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम में भारी तबाहीकराची में भी तबाही की खबरइस्लामाबाद में गरजीं भारतीय मिसाइलेंअरब सागर में नौसेना की कार्रवाईनौसेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर किया हमलालड़ाकू विमान,ड्रोन और मिसाइल ढेर,बौखलाया पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2 से पाकिस्तान बुरी तरह दहला हुआ है. नुकसान ऐसा कि कंगाल पाकिस्तान को इसकी भरपाई करने में सालों लग जाएंगे. उसके कई लड़ाकू विमान,ड्रोन और मिसाइल को सेना ने ढेर कर दिया. लाहौर में पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू,पठानकोट और उधमपुर समेत उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश की,लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों के आगे वह बुरी तरह से पस्त हो गया.शाम 7 बजे जम्मू कश्मीर में पहला ड्रोन अटैक
भारतीय सेना ने गुरुवार को दिन में लाहौर और रावलपिंडी में जो तबाही मचाई थी उसके बाद ये तो साफ था कि बौखलाया पाकिस्तान फड़फड़ाएगा जरूर. हुआ भी कुछ ऐसा ही. शाम के 7 बजे थे और दुश्मन की निगाहें एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर थीं. पाकिस्तान ने जम्मू में पहला ड्रोन अटैक माता वैष्णो देवी मंदिर के पास किया. लेकिन भारतीय सेना के हौसलों के आगे वह पस्त हो गया. उस ड्रोन को सेना ने निष्क्रय कर दिया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर ब्लैकआउट कर दिया गया. इस बीच लगातार हमले की आवाजें वहां गूंजती रहीं.#WATCH | जम्मू और कश्मीर: जोरदार धमाकों की आवाज़ों के बीच जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है। pic.twitter.com/F7vuxR7EzY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8,2025
दुश्मन के हौसले पस्त
जम्मू में दो बड़े धमाके हुए और इसके बाद अचानक बिजली गुल हो गई. ये धमाके संभवतः ड्रोन को रोकने की वजह से हुए थे. इसके तुरंत बाद,पूरे शहर में सायरन की आवाज गूंजने लगी. सायरन सुनते ही वहां के लोग सुरक्षित जगहों पर छिपने के लिए अलर्ट मोड पर आ गए. भारत सरकार पहले ही चेतावनी दे चुकी थी कि दुश्मन के किसी भी तरह के युद्ध escalation को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.#WATCH जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज़ सुनाई दे रही है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/OiOoIUnngB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8,2025
पाकिस्तान का एयर वॉर्निंग सिस्टम तबाह
भारत की तरफ आने वाली पाकिस्तान की कई मिसाइलों को सेना ने ढेर कर दिया.भारतीय सेना जम्मू के पास आठ मिसाइलों को रोकने में कामयाब रही. इतना ही नहीं दुश्मन को धूल चटाते हुए भारत ने पाकिस्तान के पंजाब में उसके एयर वॉर्निंग सिस्टम को तबाह कर दिया. इतना ही नहीं पाकिस्तान के तीन बड़े शहर कराची,इस्लामाबाद और लाहौर में भी सेना ने जमकर तबाही मचाई है.कराची में तबाही का मंजर
भारत ने दुश्मन को ऐसा जवाब दिया है कि उसकी रूंह अंदर तक कांप गई है. पाकिस्तान की हिमाकत का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दिल कराची के तटीय इलाकों में ऐसा हमला किया जिसकी कल्पना वहां के हुक्मरानों ने सपनों में भी नहीं की होगी. खबर के मुताबिक,इंडियन नेवी के जंगी जहाज INS विक्रांत ने कराची में जबरदस्त हमला कर भारी तबाही मचा दी. कराची को पाकिस्तान का न सिर्फ दिल कहा जाता है बल्कि ये उसका इकोनॉमिक हब भी है. सैन्य सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक,INS विक्रांत और अन्य नेवी जंगी जहाजों ने रात के अंधेरे में कराची के नेवल बेस,ईंधन डिपो और आर्मी कम्युनिकेशन सेंटर को भी निशाना बनाया.जल,थल और नभ,तीनों से भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक किया #India | #Pakistan | #OperationSindoor | @Rajeevranjantv | @ashutoshjourno | @chandn_bhardwaj pic.twitter.com/HiM0SEkVES
— NDTV India (@ndtvindia) May 8,2025
रावलपिंडी स्टेडियम में भारी नुकसान
भारत को उकसाना पाक को इतना भारी पड़ सकता है ये उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. गुरुवार को दर्जनों ड्रोन हमलों से पूरा पाकिस्तान बुरी तरह कांप उठा.रावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम में नुकसान.
क्या कराची,क्या लाहौर,क्या इस्लामाबाद और क्या रावलपिंडी,हर जगह फिर धमाकों की आवाजें ही सुनवाई दे रही थीं. भारतीय सेना ने रावलपिंडी स्टेडियम पर हुए हमला कर यहां भारी नुकसान किया है.