
घायल शेर की तरह आए और हीरो की तरह अस्पताल से निकले सैफ, दिल जीत लिया
सैफ अली खान ने बच्चों और घरेलू सहायिका को पहले सेफ किया और फिर हमलावार से भिड़ गए. शख्स ने चाकू से छह बार सैफ पर वार किया. छह घावों में से दो गंभीर थे. ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे.