
हरे-भरे मेघालय का बर्नीहाट क्यों है सबसे ज्यादा प्रदूषित ? वजह जान चौंक जाएंगे
दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में मेघालय के बर्नीहाट (Byrnihat Pollution) का नाम सबसे ऊपर होना चिंता की बात है. सवाल यही है कि हरियाली से भरे राज्य का कोई शहर इतना प्रदूषित कैसे हो सकता है.