
Davos WEF Meeting: डब्ल्यूईएफ की बैठक से पहले किले में बदला दावोस, हजारों सैन्यकर्मी तैनात
स्विस सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा कि 2025 में सशस्त्र बल एक बार फिर डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक के संबंध में सुरक्षा कार्यों को पूरा करने में ग्राउबुन्डेन के कैंटन में स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करेंगे.