
मैनर, गुस्सा, कूड़ेदान... राज्यसभा में खूब घमासान, JPC रिपोर्ट पर भारी हंगामे की पूरी कहानी
JPC रिपोर्ट पर हुए हंगामे के बीच नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विपक्ष का पक्ष रखने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा, 'हम सांसद हैं, हमें बार बार धमकाया जा रहा है.' इस पर धनखड़ खरगे से अनुरोध करते दिखे कि आपको गुस्सा आएगा तो मुझे परेशानी होगी सर.