
फैक्ट चेक: मुंबई की हाजी अली दरगाह में नहीं लगाए गए थे जय श्री राम के नारे
बूम ने जांच में पाया कि जय श्री राम के नारे लगाने के दावे से वायरल वीडियो कल्याण स्थित हाजी मलंग दरगाह का है, जहां बीते रोज उर्स के दौरान हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए थे.