स्टॉक एक्सचेंज BSE का मुनाफा सितंबर तिमाही में तिगुना होकर 346 करोड़ रुपये हुआ
BSE Q2 Results: बीएसई ने बयान में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी लगभग दोगुनी होकर 819 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 367 करोड़ रुपये रहा है.