
अमेरिका की इजराइल संबंधी विदेश नीति का विरोध करने पर भारतीय को हिरासत में लिया गया
हिरासत में लिया गया भारतीय बदर खान सूरी वाशिंगटन स्थित 'जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी' के 'एडमंड ए वाल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस' में 'अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिस्चियन अंडरस्टैंडिंग' में शोधार्थी है.