
'हम बेहतर टीम से हारे', न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर
सेंटनेर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ यह अच्छा टूर्नामेंट था . हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे . सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई .’’