संसद धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी पर केस हुआ दर्ज, समझिए 'धक्कामार सियासत' की पूरी कहानी
‘धक्का-मुक्की' मामले के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने धरना-प्रदर्शन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. ओम बिरला ने निर्देश दिया है कि संसद के किसी भी गेट पर कोई भी सदस्य, सदस्यों का समूह या राजनीतिक दल के सदस्य धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे.