
ईरान की आवाम को नहीं चाहिए अमेरिका का साथ, जानिए सड़कों पर उतरकर क्या बोली जनता
ईरान की आवाम का कहना है कि सालों से अमेरिका ने ईरान पर सिर्फ जुल्म ही किया है. ईरान के लोग साफ शब्दों में कह रहे हैं कि हम उन फिलिस्तिनियों के साथ हैं, जिन पर इजरायल ने अत्याचार किए. हम अमेरिका और इजरायल के खिलाफ हैं.