ब्रिटेन अपनी गुप्त लैब बना रहा हैं जंग का मंजर बदल देने वाली घड़ी
ऐसा पहली बार है कि डीएसटीएल ने एक प्रयोगशाला के बाहर यूके निर्मित ऑप्टिकल परमाणु घड़ी का परीक्षण किया है, जो वर्तमान में मौजूद ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) से परे एक नई क्षमता प्रदान करता है.