दिल्ली में सभी पार्टियां गाने से कर रही हैं चुनावी प्रचार, सवाल वही है; किसकी बनेगी सरकार?
भाजपा ने पांच जनवरी को 2.26 मिनट का एक प्रचार गीत जारी किया था, जिसके बोल- 'बहाने नहीं, बदलाव चाहिए' हैं. वहीं, ‘आप’ ने मंगलवार को 3.29 मिनट का गाना 'फिर लाएंगे केजरीवाल' जारी किया.