यूपी के करहल में बीजेपी ने अखिलेश को क्यों दिया 'जीजा जी' वाला सरप्राइज, सीट का समीकरण समझिए
Karhal By Election: कहरल सीट 22 सालों से सपा के पाले में है. सपा के इस किले को अब तक कोई ढहा नहीं सका. साल 2022 में तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद यहां से चुनाव जीते थे. अब ये सीट किसकी होगी, इस पर सबकी नजर है.