कनाडा के मंदिर में हिंदुओं की पिटाई, भारतीय हाई कमीशन भड़का, बताया- क्या हुआ
कनाडा में भारतीय हाई कमीशन ने बयान जारी कर कहा कि हिंदू सभा मंदिर में कंसुलर कैंप लगा था. हिंसक तौर पर कैंप को डिसरप्ट किया गया. कंसुलेट ने मंदिर में सुरक्षा मांगी थी. अब आगे से सुरक्षा देखते हुए ही कंसुलर कैंप लगेगा.