कौन हैं अनीता आनंद जो बन सकती हैं कनाडा की प्रधानमंत्री, भारत से भी खास रिश्ता
अनीता आनंद, जो वर्तमान में कनाडा की परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री हैं. उनका का जन्म केंटविले, नोवा स्कोटिया में हुआ था. उनके माता-पिता (जो अब दिवंगत हो चुके हैं) भारतीय फिजिशियन थे. उनके पिता तमिलनाडु से और मां पंजाब से थीं.