‘मोहना’ कभी वापस नहीं आया, बस… : पूर्व PM की मौत पर शोक में पाकिस्तान का गाह गांव
मनमोहन के पिता गुरमुख सिंह कपड़ा व्यापारी थे और उनकी मां अमृत कौर गृहिणी थीं. उनके दोस्त उन्हें ‘मोहना’ कहकर बुलाते थे. यह गांव राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 100 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित है और सिंह के जन्म के समय यह झेलम जिले का हिस्सा था.