महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटरों पर है नज़र, लेकिन टिकट देने में क्यों कतराते राजनीतिक दल
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को आएगा. ऐसे में राज्य में दो प्रमुख गठबंधन चुनाव मैदान में अपने-अपने सहयोगियों के साथ उतरे हैं. महायुती में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी है और दूसरा गठबंधन महाविकास आघाढ़ी (एमवीए) का है जिसमें कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार, शिवसेना यूबीटी हैं. महाराष्ट्र को राजनीतिक दृष्टि से 6 हिस्सों में बांटा जाता है. मराठवाड़ा, विदर्भ, मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र, कोंकण और खानदेश. महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 12 फीसदी है. राज्य कुल 38 सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिम मतदाता असर डालते हैं. राज्य में पिछले कुछ दशकों में किसी एक विधानसभा के कार्यकाल में मुस्लिम विधायक चुने जाने की अधिकतम संख्या 13 रही है.