दिवाली की सुबह 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली, कई जगह AQI खतरनाक स्तर पर, जान लें आपने इलाके का हाल
गुरुवार रात को दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई कि पीएम 2.5 का लेवल 900 तक पहुंच गया था. सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर बैन वाले आदेश के बाद भी राजधानी में पटाखों की खूब आवाज सुनी गई.