
यमुना की सफाई पर NDTV की Exclusive पड़ताल, जानें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कैसे कर रहे काम?
नजफगढ़ नाले से ही यमुना 60 फीसदी प्रदूषित होती है. इस नाले में गिरने वाले सीवेज की सफाई के लिए 16 STP यानि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगे हैं, लेकिन NDTV की टीम ने 8 STP का जायजा लिया उसमें से महज एक STP ही जमीन पर बढ़िया काम करती मिली.