Close

Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज 4% से ज्यादा उछला

04-14 IDOPRESS

Adani Group Shares: आज फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर एनर्जी,पोर्ट्स सभी शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज मार्केट ओपन होते ही गजब की तेजी देखने को मिली. सभी लिस्टेड शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे और निवेशकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में रही,जो कि सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब 92.10 रुपये यानी 4.12% की छलांग लगाकर 2,329.00 रुपये पर पहुंच गया.

अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पोर्ट्स भी तेजी में

सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर,अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) 3.72% बढ़कर 892.75 रुपये पर पहुँच गया. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) भी 2.93% की तेजी के साथ 1,165.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

अदाणी टोटल गैस के शेयरों (Adani Total GasShare Price) ने भी अच्छा परफॉर्म किया और ₹16.55 (2.86%) बढ़कर ₹595.95 पर पहुँच गया. अदाणी पावर का शेयर (Adani power Share Price) भी 2.30% की मजबूती के साथ ₹520.15 पर दिखा.

#MarketUpdate | अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में दमदार तेजी; #AdaniEnterprises में 3% से ज्यादा का उछाल


LIVE पढ़ें: https://t.co/nARjeZyr9l pic.twitter.com/Ta3biiYhun

— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) April 11,2025

वहीं,बाकी शेयरों की बात करें तो अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने भी मार्केट का मूड पॉजिटिव बनाए रखा और ₹9.60 (1.15%) की तेजी के साथ ₹847.00 पर पहुंच गया. अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी NDTV ने भी ₹2.56 (2.24%) की मजबूती के साथ ₹116.94 का स्तर छू लिया.हालांकि ACC का प्रदर्शन बाकी शेयरों की तुलना में थोड़ा धीमा रहा,फिर भी ₹1,999.65 पर मामूली बढ़त के साथ यह ट्रेड करता नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap