रूस में और सैनिक, आत्मघाती ड्रोन भेजने की तैयारी में उत्तर कोरिया : दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को की मदद के लिए अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियां और सैन्य उपकरण भेजेने की तैयारियां कर रहा है. सैन्य उपकरणों में आत्मघाती ड्रोन भी शामिल हो सकते हैं. योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक सोल की जासूसी एजेंसी के अनुसार, यह आकलन ऐसे समय में किया गया जब माना जा रहा है कि प्योंगयांग ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से लड़ने के लिए हजारों सैनिक भेजे हैं. रूस में हताहत हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों की संख्या लगभग 1,100 होने का अनुमान है.