
Adani Group के शेयरों में बंपर तेजी, Adani Ports करीब 4% उछला, मार्केट कैप में 15,500 करोड़ का इजाफा
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में Adani Ports ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई. शुरुआती कारोबार के दौरान यह 1,151.95 रुपये के हाई लेवल तक गया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि Adani Ports का शेयर करीब 39% तक उछल सकता है.