ट्रेन-स्टेशनों में खोजे संगीत के हुनरबाज, हेमलता ने मुफलिसी से निकाल बदल डाली जिंदगी
हेमलता मुफलिसी में गुजर-बसर कर रहे गाने-बजाने वालों को ढूंढकर उन्हें संगीत की शिक्षा की ट्रेनिंग दे रही है. हेमलता की इस अनोखी पहल की बदौलत लोग अब ना सिर्फ उनको आर्टिस्ट के नजरिए से देख रहे हैं बल्कि उन्हें सम्मान भी मिल रहा है.