दीवाली की रात खूनी झड़प... आंध्र के काकीनाडा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या
आंध्र प्रदेश में काकीनाडा जिले के काजुलुरु मंडल के सलपाका गांव में दो समूहों के बीच झड़प के बाद तीन लोगों की मौत हो गई. कथित तौर पर एक ही परिवार के पीड़ितों की पहचान बथुला रमेश (पिता), बथुला चिन्नी (बेटा) और बथुला राजू (पोता) के रूप में की गई.