
अमेरिकी सरकार ने Google पर कसा शिकंजा, कंपनी को बेचना पड़ सकता है Chrome ब्राउजर, जानें पूरा मामला
Google monopoly antitrust case: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पहले चार साल के कार्यकाल के दौरान DoJ ने गूगल के खिलाफ मामला दायर किया था. अगस्त में एक ऐतिहासिक फैसले में, जज अमित मेहता ने फैसला सुनाया कि गूगल ऑनलाइन सर्च मोनोपॉली चला रहा है और इस पर विचार किया जा रहा है कि क्या उपाय या दंड लगाया जाए.