
NDTV वर्ल्ड समिट में भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे ने खोला यह राज, बताया कहां से मिली जनसेवा की प्रेरणा
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में एक बड़ा राज खोला. उन्होंने बताया कि उनकी पैदाइश ही भारत में हुई है. वो 1965 में पश्चिम बंगाल के कलिपोंग में पैदा हुए. उनकी केजी से कक्षा 10 तक की पढ़ाई भारत के ही स्कूल में हुई है.