
ब्रिटेन की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी BT में ₹33586 करोड़ में 24.5% हिस्सेदारी खरीदेगी भारती
भारती एंटरप्राइज़ेज़ की अंतरराष्ट्रीय निवेश इकाई भारती ग्लोबल अब पैट्रिक ड्राही की अल्टाइस से बीटी समूह में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी तुरंत खरीदेगी और शेष हिस्सेदारी आवश्यक नियामकीय मंज़ूरी मिलने के बाद हासिल करेगी.