
Adani एनर्जी सॉल्यूशंस के नेट प्रॉफिट में 172% का इजाफा, इनकम में भी 68% का उछाल
Adani एनर्जी सॉल्यूशंस यानी AESL की ऊर्जा खपत में 7% की बढ़ोतरी देखी गई. कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन लॉस 4.85% तक कम रहा. कंपनी ने विश्वसनीय और किफायती पावर सप्लाई की वजह से नए कंज्यूमर्स भी जोड़े. इनकी कुल संख्या 3.17 मिलियन तक पहुंच गई.