
झारखंड : लापता विमान के ट्रेनी पायलट का शव बरामद, चांडिल डैम में नौसेना का सर्च ऑपरेशन जारी
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर लापता ट्रेनी विमान और उसपर सवार प्रशिक्षक कैप्टन जीत सतारू और प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्ता को ढूंढने हैदराबाद से नौसेना की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार तड़के 4.30 बजे चांडिल डैम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई थी.