
प्राइवेट VIDEO से ब्लैकमेल करते थे चाचा, होटल बुलाया तो पेट्रोल लेकर पहुंची, खुद को लगाई आग
आत्महत्या का मामला रविवार का है. लड़की ने बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा होमटेल नाम के होटल के रूम में खुदकुशी की. लड़की को उसके चाचा ने कथित तौर पर ब्लैकमेल करते हुए होटल में मिलने के लिए बुलाया था.