Close

आंध प्रदेश के अनकापल्‍ली में फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग

01-21 HaiPress

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली के परवाड़ा में मेट्रो केम फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस वजह से हवा में धुएं का गुबार फैल गया है.इफ्लुएंट टैंक से शुरू हुई आग तेजी से फैल गई और लपटें हवा में ऊंची उठ गईं.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह विशाखापत्तनम जिले के परवाड़ा में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में आग लग गई. फार्मा सिटी के भीतर स्थित मेट्रोकेम फार्मा कंपनी के ईटीपी प्लांट में आग लग गई. प्लांट से घना धुआं निकलने से कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार,किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय समाचार      हमसे संपर्क करें   SiteMap