अदाणी समूह पर सवाल उठाने वालों को अबू धाबी की IHC ने दिया जवाब, निवेश पर नहीं बदली राय
अबू धाबी के इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) ने अरबपति गौतम अदाणी के अमेरिकी अभियोग के बाद जो कहा है उससे अदाणी समूह के तमाम आलोचकों को जवाब मिल गया है. आईएचसी का भारत के अदाणी समूह में निवेश पर दृष्टिकोण अपरिवर्तित बना हुआ है. आईएचसी ने एक बयान में कहा, "अदाणी समूह के साथ हमारी साझेदारी हरित ऊर्जा और सस्टेंनेबिलिटी सेक्टर में उनके योगदान में हमारे विश्वास को दर्शाती है." "हमारे सभी निवेशों की तरह, हमारी टीम जरूरी जानकारी और विकास का मूल्यांकन करती रहती है. इस समय, इन निवेशों पर हमारा दृष्टिकोण अपरिवर्तित है."