
अमेरिका में किराए पर मुर्गियां क्यों पाल रहे हैं लोग, बर्ड फ्लू से इसका क्या है कनेक्शन
इन दिनों में अमेरिका में अंडे की कीमते आसमान छू रही हैं. एक दर्जन अंडे की कीमत करीब 10 डॉलर तक पहुंच गई है. इससे परेशान लोग अंडों के लिए अब किराए पर मुर्गियां लाकर उन्हें पाल रहे हैं.