
देश में Demat Account की संख्या में 185 मिलियन के पार, 2024 में खोले गए करीब 46 मिलियन नए अकाउंट
Demat Account in India: पिछले 10 वर्षों में डीमैट अकाउंट की संख्या में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. देश में अगस्त 2024 तक 17.10 करोड़ से अधिक डीमैट अकाउंट खोले जा चुके थे. जबकि वित्त वर्ष 2014 में डीमैट अकाउंट की यह संख्या 2.3 करोड़ थी.