VIDEO: पहले महावत को कुचलकर मारा, फिर गाड़ियों को तोड़ा... जब मंदिर उत्सव में भड़क गया हाथी
हाथी ने ऊपर महावत समेत 4 लोग बैठकर सवारी कर रहे थे. एकाएक हाथी भड़क गया और उसने एक झटके में महावत को नीचे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद हाथी ने महावत को अपने पैरों से कुचलना शुरू कर दिया.