सूडान में गृहयुद्ध क्यों हो रहा? वर्चस्व की लड़ाई और अपने नागरिकों की हत्या करती सेनाएं..
सूडान में अर्धसैनिक बलों ने विस्थापित हुए लोगों के शिविरों और एल फशर शहर के आसपास एक के बाद एक हमला करके 200 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी है. यह शहर दारफुर क्षेत्र में सूडानी सेना के कब्जे वाला आखिरी बड़ा शहर है.