
दुनिया टॉप: लॉस एंजिलिस में जंगल की आग से हाहाकार! लेबनान के राष्ट्रपति चुने गए सेना प्रमुख जोसेफ औन
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर के जंगलों में लगी आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है. हर गुजरते पल के साथ आग का दायरा बढ़ता जा रहा है. लेबनान की संसद ने सेना प्रमुख जनरल जोसेफ औन को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया है. पढ़िए विदेश की बड़ी खबरें...