इजरायल और हिजबुल्लाह कौन किस पर पड़ रहा भारी, कहां जा रही लड़ाई
पिछले कुछ दिनों से से हिजबुल्लाह लड़ाकों पर इजरायल (Israel Vs Lebanon) के हमले जारी हैं. हिजबुल्लाह के कई कमांडरों की मौत के बाद से लेबनान में इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में माना जा रहा था कि इजरायल हिजबुल्लाह (Israel Vs Hezbollah) की कमर तोड़ चुका है, लेकिन हकीकत यह नहीं है. इजरायल पर अब हिजबुल्लाह (Hezbollah Strikes back) ने पलटवार किया है. जैसे की माना जा रहा था कि इजरायल को लेबनान कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है, ऐसा नहीं है. लेबनान की ओर से एक ताज़ा ड्रोन हमले में इजरायल के 4 सैनिकों की मौत हो गई और और तीन दर्जन से ज्यादा सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है. यह हमला हाइफा के पास बिनयामिना में किया गया था . 23 सितंबर के बाद से यह बड़ा हमला था. इस बात की पुष्टि खुद इजरायल की मिलिट्री ने की है.