
महाकुंभ और 'योगी 2.0': हिंदुत्व की नई धार और सनातन अवतार का सार समझिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोस्ट का संदेश लाउड और क्लियर है. महाकुंभ के पूरे आयोजन का सेहरा किसी एक आदमी के सिर बंधा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के, बल्कि इससे योगी हिंदुत्व के नए ब्रांड अंबेसडर के रूप में उभरे.