
भारत के आर्थिक विकास का फाउंडेशन वर्क पूरा, एनडीटीवी प्रॉफिट कॉन्क्लेव में बोले संजय पुगलिया
एनडीटीवी प्राफिट का कॉन्क्लेव आज मुंबई में शुरू हुआ. इसका विषय 2047 में विकसित भारत का रोडमैप. इसमें एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास के फाउंडेशन वर्क को कंपलीट कर लिया गया है.